सीकर जिले भर में
छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण हुए। जिले की सभी कॉलेजों में सुबह आठ बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जो एक बजे तक जारी रही । मतदान के लिए विद्यार्थी भी काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। इधर मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद ही कटराथल स्थित आटर््स कॉलेज में एबीवीपी व एसएफआई के कार्यकर्ता आमने-सामने नारेबाजी कर रहे थे। इसी बीच दोनों गुटों के बीच कहासुनी हो गई। जिससे एकबारगी तो माहौल तनावपूर्ण हो गया। लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामला शांत करवाया। इस दौरान दौरे पहुंचे सीकर पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला व एएसपी देवेन्द्र शर्मा ने छात्रों को शांति से मतदान करने के लिए समझाया। इसके अलावा बाहर से आने वाले छात्रों को भी मतदान स्थल से दूर हटाया गया। बता दें कि कॉलेज में सोमवार को हुए विवाद के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। चुनाव के लिहाज से आर्ट्स कॉलेज को सबसे ज्यादा संवेदनशील माना जा रहा है। जिसके चलते यहां पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है। वहीं मतपेटियों को बंद कर सील कर दिया गया है। अब प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बुधवार को होगा। सर्वाधिक मतदान का प्रतिशत विधि महाविद्यालय में 85 फीसदी रहा। जबकि सबसे कम मतदान सीकर के राजकीय कन्या महाविद्यालय में 34.19 फीसदी रहा।