स्काउट गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर के तत्वावधान में
झुंझुनूं , राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर के तत्वावधान में 65 वां मण्डल परिषद् वार्षिक अधिवेशन का आयोजन झुंझुनूं के सामुदायिक विकास भवन में जिला प्रमुख सुमन रायला के मुख्य आतिथ्य एवं जिला परिषद् अति.मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानियां, नगरपरिषद सभापति सुदेश अहलावत के आतिथ्य में उद्घाटन सत्र समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि मण्डल परिषद् का व्यावहारिक अधिवेशन मण्डल प्रधान राजेश चूरा की अध्यक्षता एवं स्काउट गाइड के राज्य सचिव रविनन्दन भनोत के मुख्य आतिथ्य में एवं बिमला मेघवाल राष्ट्रीय उपप्रधान के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिला प्रमुख सुमन रायला ने झुंझुनूं की स्काउटिंग गतिविधियों को राज्य में उत्कृष्ट स्तर की बताते हुये कहा कि स्काउटिंग में समाज सेवा का पर्याय बताते हुये स्काउटिंग में अनुशासन, सवे , सहयोग एवं परस्पर भाईचारे की भवना सिखाई जाती है। कार्यक्रम के प्रभारी एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि बीकानेर मण्डल के गत वर्ष का कार्यव्रत, आय-व्यय का ब्यौरा, पिछले सत्र की गतिविधियों का विश्लेषण एवं आगामी सत्र की गतिविधियों का निर्धारण किया गया तथा मण्डल कार्यकारिणी समिति द्वारा अनुशंषित 2018-19 के लेखों का ऑडिट रिपोर्ट पर विचार एवं स्वीकृति, ऑडिटर की नियुक्ति का प्रस्ताव एवं अनुमोदन किया गया। इस दौरान वर्ष पर्यन्त उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्काउटर गाइडर को शान्ति चन्द्र भण्डारी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सी.ओ.गाइड सुभिता गिल ने बताया कि समारोह में सहयोग करने वाले भामाशाह अनिल शर्मा,डॉ.प्रकाश शर्मा मलसीसर,विप्लव न्यौला, उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग, ओम डिपार्टमेन्टल स्टोर के ओमप्रकाश शर्मा, विजय ट्रेडर्स के विजय गोपाल, स्थानीय संघ पिलानी के मनोज शर्मा, स्थानीय संघ बुहाना के सचिव सुरेष चन्द यादव, रामचन्द्र मीणा, द्वारका प्रसाद, शिवकरण जानू सहित सहयोग करने वाले भामाशाहों को सम्मानित किया गया।