दिल्ली जयपुर से आई आयकर अन्वेषण विभाग की टीम
नीमकाथाना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार को लेकर दिए बयान ना खाऊंगा ना खाने दूंगा की पहल साकार होती नजर आ रही है। गुरुवार को कस्बे में सवेरे दिल्ली जयपुर से आई आयकर अन्वेषण विभाग की छापेमारी चलते शहर में हडक़ंप मच गया । जानकारी अनुसार लगभग 7 दर्जन से अधिक गाडिय़ों में आई आयकर विभाग की टीम के अधिकारी कर्मचारियों ने शहर के बड़े उद्योगपतियो के घर व फेक्ट्रियो में पहुंचकर छापे की कार्यवाही शुरु की। कस्बे के खनन, फुटवेयर, दवा व्यापारी के यहां आयकर छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी अनुसार नगर पालिका अध्यक्ष एवं फुटवेयर कारोबारी त्रिलोकचंद दीवान, खनन उद्योगपति दौलतराम गोयल, सुन्दरमल सैनी, उद्योगपति ब्रह्मदत्त मोदी, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष दवा व्यापारी महेश मेगोतिया के आवास, व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं फैक्ट्रीयो पर छापेमारी की। सुबह हुई कार्रवाई से व्यापारियों की फैक्ट्रियों, प्रतिष्ठानों में हडक़ंप मच गया आयकर की छापेमारी के चलते फैक्ट्रियों में मजदूरों की छुट्टियां कर दी गई। देर शाम तक आयकर विभाग के अधिकारियों की कार्यवाही विनस फुटवियर, मैराथन, गोयल मिनरल, जनता मेडिकल सहित कई जगहों पर चलती रही ।