सुबह से ही राहगीरों को पिलाए गए ठंडे पेय पदार्थ
तारानगर [अनिल के दायमा] आज गुरुवार को निर्जला एकादशी पर दान पुण्य का जोर रहा लोगों ने जगह-जगह गौशालाओं में तरबूज की सवामणी कर गायों को तरबूज खिलाया तो वही करीब 50 डिग्री के तापमान में सड़कों पर जगह-जगह शरबत, निंबू पानी, आम का जूस और गन्ने का जूस कथा कोल्ड ड्रिंक पिलाई। श्री गोपाल गौशाला तारानगर में भाजपा नेता राकेश जांगिड़ की अगुवाई में महेंद्र सरावगी कैलाश भाटी आदि ने गायों को तरबूज खिलाए । वही बुचावास की गौशाला में युवाओं ने गायों को तरबूज खिलाएं । कस्बे के स्कूटर पार्किंग पर गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति की अध्यक्ष सरिता सरावगी, महेंद्र सरावगी के सौजन्य से भाजपा नेता राकेश जांगिड़ ने राहगीरों को तरबूज खिलाने की स्टाल का शुभारंभ किया। वहीं पशु अस्पताल के पास सुरेंद्र कड़वासरा, सुभाष बागोरिया, गिरीश शर्मा ने कोल्ड ड्रिंक पिलाकर पुण्य का लाभ कमाया। एकादशी को लेकर आज सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही व मंदिरों में पानी के मटके व फल आदि दान किये गये।