‘शक्ति’ को शक्ति देने के लिए, आईएम शक्ति योजना आई।
शक्ति में प्रथम आकर, टीम झुंझुनूं ने अपनी शक्ति दिखाई।
इंदिरा महिला शक्ति उद्यमी प्रोत्साहन योजना में सर्वाधिक ऋण स्वीकृत करने वाला जिला बना झुंझुनू
जिला फिर हुआ गौरवान्वित
महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला और एलडीएम रतन लाल वर्मा भी हुए सम्मानित
झुंझुनूं, इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना दिसंबर 2019 में नारी शक्ति को उद्यम के लिए प्रोत्साहित कर नारी शक्तिकरण के मकसद से राज्य सरकार द्वारा शुरु की गई थी, जिसमें हर कार्य में अग्रणी रहने वाले झुंझुनूं जिले ने एक बार फिर अपनी ‘शक्ति’ दिखाते हुए प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया है। मंगलवार को बिरला ऑडिटोरियम में ‘‘विश्व महिला दिवस‘‘ पर हुए राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस सफलता पर झुंझुनूं के जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, एलडीएम रतनलाल वर्मा को सम्मानित किया। इस सफलता के मायने और भी बढ़ जाते हैं क्योंकि महिला अधिकारिता और महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री ममता भूपेश जिले की प्रभारी मंत्री भी हैं और जिले की बेटी भी हैं। वे भी इस मौके पर मौजूद रहीं और जिले की इस सफलता पर बधाई दी। समारोह में बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की टमकोर शाखा के प्रबंधक निलेश सहारण केनरा बैंक की फतेहपुर शाखा की प्रबंधक मीनू गजराज को भी सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि जिले में आईएम शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत सर्वाधिक संख्या में और सर्वाधिक राशि के ऋण स्वीकृत किए गए हैं। योजना के तहत 112 महिलाओं को 4 करोड़ 33 लाख रुपए का ऋण वितरण जिले में हुआ है।