झुंझुनूताजा खबर

विद्यार्थियों को सकुशल घर पहुंचाना ही भारत सरकार का ध्येय – ढूकिया

हमे पूरी आशा थी कि भारतीय सरकार हमारी मदद करेगी

झुन्झुनूं, कुल्हरियों की ढ़ाणी के छात्र निखिल पुत्र रामनिवास कुल्हरी का खारकीव, यूक्रेन से सकुशल वापस लौटने पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया एवं कहा कि इस समय हमारा एक ही ध्येय है कि यूक्रेन से विद्यार्थियों को सकुशल घर पहुंचाना और इसके लिए हम पूर्ण प्रयास कर रहे है। निखिल खारकीव में एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई कर रहा है। निखिल ने बताया कि मैं वहां अत्यन्त डर को महसूस कर रहा था एवं मैं और मेरे साथी यूक्रेन मे फंस गये थे। मैं वहां सभी विद्यार्थियों की सलामती के लिए बस प्रार्थना कर रहा था। हमे पूरी आशा थी कि भारतीय सरकार हमारी मदद करेगी और ऐसा ही हुआ, हमे वासप लाने के लिए भारत सरकार ने अथक प्रयास किया, जिसके कारण मैं सकुशल अपने परिवार तक पहूँच सका। छात्र की माता कौशल्या, बहन निधि एवं विजेन्द्र कुल्हरी, निखिल के घर लौटने पर प्रफुल्लित हैं।

Related Articles

Back to top button