चूरू, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार 12 सितंबर को जिले के राजगढ़ में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ एवं विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि मुख्यमंत्री सोमवार सवेरे 10 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर सवेरे 11 बजे राजगढ़ पहुंचेंगे। वे यहां ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ एवं विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे 1 बजे खोटिया, फतेहपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। रविवार को जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, एडीएम लोकेश गौतम सहित अधिकारियों ने राजगढ़ में कार्यक्रम स्थल सीनियर सैकंडरी खेल मैदान एवं हेलीपैड स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सादुलपुर विधायक एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष डॉ कृष्णा पूनिया, मुख्य खेल अधिकारी वीरेंद्र पूनिया ने भी तैयारियों का अवलोकन किया।