सीकर, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने रविवार को अपने चैम्बर में फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणा क्रियान्वयन सहित विभिन्न बिंदुओं को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने कहा कि अधिकारी पूरी सजगता और संवेदनशीलता के साथ योजनाओं की इस तरह से मॉनीटरिंग करें कि पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्ति योजनाओं का लाभ लेने से वंचित नहीं रहें।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का आमजन को अधिक से अधिक लाभ मिले, यह हमारी कोशिश होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समुचित मॉनीटरिंग करें और देखें कि सरकार की मंशा के अनुसार समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचे। बजट घोषणा के क्रियान्वयन को गंभीरता से लें और यह सुनिश्चित करें कि अपने स्तर पर कोई कार्य पेंडिंग नहीं रहे।
जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने उच्च शिक्षा विभाग से बालिकाओं को स्कूटी वितरण की जानकारी मुख्यमंत्री नवाचार निधि योजना के बारे में प्रगति रिपोर्ट प्राप्त करते हुए कृषि विभाग को एफपीओ किसानों के नाबार्ड से ऋण स्वीकृत कराना सुनिश्चित करने एवं किसानों को तारबंदी योजना की जानकारी देने के लिए विभाग की ओर से फोल्डर पंपलेट का वितरण किए जाने व उद्यान विभाग की योजनाओं, अल्पसंख्यक विभाग, खेल विभाग को प्रगति रिपोर्ट को पोर्टल पर अपडेशन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने रसद विभाग की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना की समिक्षा करते हुए निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री अन्त्योदय योजना में प्रति सदस्य को 35 किलो गेंहूँ का वितरण सुनिश्चित करते हुए पलायन करने वाले सरकारी कार्मिको का आधार सिडिंग करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान सीपीओ अरविन्द, उपवन संरक्षक नरेन्द्र कृष्णियां, सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह, रोजगार अधिकारी राकेश खर्रा, पीईईओ रामचन्द्र पिलानिंयां, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश मिश्रा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।