24 ग्राम पंचायतों की 109 टीमों के 1228 खिलाड़ी भाग लेंगे
झुंझुनू, मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2021-22 के अनुसार राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में झुंझुनू ब्लॉक स्तरीय खेलों का शुभारंभ 12 सितंबर, सोमवार को झुंझुनू एकेडमी समसपुर रोड ,झुंझुनू में प्रातः 9:00 बजे जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी द्वारा झुंझुनू प्रधान पुष्पा चाहर की अध्यक्षता में किया जाएगा । कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि मृदुल कच्छावा पुलिस अधीक्षक झुंझुनू ,जवाहर चौधरी मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,जेपी गौड़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर, दिलीप मोदी,चेयरमैन जीवेम ग्रुप झुन्झुनू एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। इस प्रतियोगिता में 6 खेलों की 24 ग्राम पंचायतों की 109 टीमों के 1228 खिलाड़ी भाग लेंगे, जिसमें 31 टीमों की 360 महिला खिलाड़ी तथा 78 टीमों के 868 पुरुष खिलाड़ी होंगे। खेले जाने वाले खेलों में कबड्डी खो खो वॉलीबॉल शूटिंग बॉल हॉकी तथा टेनिस बॉल क्रिकेट शामिल है।खेलो के सफल संचालन हेतु 40 निर्णायक,प्रत्येक खेल के लिए एक प्रभारी प्रधानाचार्य व व्यवस्था हेतु 20 अन्य कार्मिक लगाए गए हैं। आज मैदान की तैयारियों का जायजा उपखंड अधिकारी शैलेश खैरवा द्वारा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र जाखड़ तथा विकास अधिकारी राकेश जानू के साथ लिया गया एवं तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान किया गया।