ताजा खबरसीकर

मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना : हैल्प लाईन एवं शिकायत निवारण कक्ष गठित

जिला स्तर, ब्लॉक स्तर पर

सीकर, जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने आदेश जारी कर जिले में मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट के सामग्री की गुणवत्ता के संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतों के निवारण के लिए जिले में जिला स्तर, ब्लॉक स्तर पर हैल्प लाईन एवं शिकायत निवारण कक्ष का गठन किया गया है।आदेशानुसार जिला स्तर पर उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां सीकर के हैल्प लाईन नम्बर 01572—294777, सीकर ब्लॉक स्तर उपखण्ड अधिकारी सीकर के हैल्प लाईन नम्बर 01572—270398, धोद ब्लॉक उपखण्ड अधिकारी धोद 01572—254800, खण्डेला ब्लॉक पर उपखण्ड अधिकारी खण्डेला 01575—260101, उपखण्ड अधिकारी श्रीमाधोपुर 01575—251115, उपखण्ड अधिकारी नीमकाथाना 01574—230237,फतेहपुर ब्लॉक 01571—230065, रामगढ़ शेखावाटी ब्लॉक उपखण्ड अधिकारी रामगढ़ शेखावाटी 01571—240016, दांतारामगढ़ ब्लॉक उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ़ 01577—273193, लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मणगढ़ 01573—225500, ब्लॉक नेछवा 8952952593, ब्लॉक खण्डेला क्षेत्र रींगस उपखण्ड अधिकारी रींगस हैल्प लाईन नम्बर 01575—299598 पर अपनी शिकायतों का निवारण करवा सकते है।

Related Articles

Back to top button