ताजा खबरसीकर

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया ‘पुनर्वास गृह’ का लोकापर्ण

Avertisement

सीकर, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीकर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा बनाए गए मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह का वर्चुअल लोकार्पण किया। यह पुनर्वास गृह भरतपुर जिले में बने ‘अपना घर’ पुनर्वास गृह की तर्ज पर बनाया गया है। जिसमें बेघर, बेसहारा, दिव्यांग व निराश्रित व्यक्तियों को आवास की सुविधा मिलेगी और उनकी देखभाल की जाएगी।

सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि इस पुनर्वास गृह में वृद्ध, निराश्रित, दिव्यांग, बेसहारा लोग रहेंगे। भवन में ऐसे लोगों को सहारा मिलेगा जो बेसहारा हैं, निराश्रित हैं। साथ ही बेसहारा लोगों की देखभाल की जाएगी और गुणवत्ता वाला भोजन भी दिया जाएगा।
सरस्वती ने कहा कि आज केंद्र सरकार ने महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपए कम करके गिफ्ट दिया है। अब महिलाओं को लकड़ियां इकट्ठी नहीं करनी पड़ेगी और ना ही धुएं से उनको कोई बीमारी होगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक नरेश बरोठिया ने बताया कि सीकर में पुनर्वास गृह का निर्माण भरतपुर जिले में बने ‘अपना घर’ गृह की तर्ज पर किया गया है। पुनर्वास गृह को संचालित करने के लिए जिला कलक्टर ने एक कमेटी का गठन किया है जो पॉलिसी के अनुसार इसका संचालन करेगी। निश्चित तौर पर इसका लाभ बेसहारा लोगों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि 382.27 लाख रुपए की लागत से बने 75 लोगों की कैपेसिटी वाले इस पुनर्वास गृह में वृद्ध, निराश्रित, दिव्यांग, बेसहारा लोग रहेंगे। इस दौरान पूर्व विधायक सीकर रतन जलधारी, आयुक्त नगर परिषद शशिकांत शर्मा, पवन मोदी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी भंवर लाल गुर्जर सहित जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button