विजया देवी व विकास कुमार विनीत मालू के आर्थिक सहयोग से
सरदारशहर, [दीनदयाल लाटा ] स्थानीय दिल्ली प्रवासी दिवंगत भामाशाह मूलचंद मालू की धर्मपत्नी विजया देवी व विकास कुमार विनीत मालू के आर्थिक सहयोग से दिल्ली के यमुना पार्क क्षेत्र में स्थिति विवेक विहार में निर्मित कराये गये पांच मंजिला भव्य आचार्य महाप्रज्ञ भवन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वर्चुअल फिता काटकर उद्घाटन किया। समारोह की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल थे। समारोह की अध्यक्षता महासभा के मुख्य न्यासी कन्हैया लाल जैन ने की। विशिष्ट अतिथि उद्योगपति महेन्द्र नाहटा, तेज करण सुराणा जीतमल चोरडिया व राजेंद्र गीडिया थे। आचार्य महाप्रज्ञ जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य मे यह सामुदायिक भवन ओसवाल समाज दिल्ली के तत्वावधान में बनाया गया है। उक्त जानकारी देते हुए चूरू जिला प्रवासी संघ के मंत्री गोविंद पारीक ने बताया कि शेखावाटी व थली क्षेत्र के बड़ी संख्या में दिल्ली प्रवासी लोग विवेक विहार में रहते हैं। आधुनिक सुख सुविधाओं से सज्जित इस भवन के बन जाने से लोगों को सामुदायिक सुविधाएँ उपलब्ध हो जायेगी। कार्यक्रम मे ओसवाल समाज के अध्यक्ष बाबूलाल दुगड, मुख्य न्यासी राजेंद्र बोरड, निर्माण संयोजक हेमराज कुंडलिया, महामंत्री राजेंद्र सिंघी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे। जिनका मालू परिवार की ओर से विजया देवी मालू, अशोक बैद सहित आदि ने आगंतुकों का स्वागत सत्कार किया। नवनिर्मित भवन के भूतल में स्वर्गीय भामाशाह मूलचंद मालू की प्रतिमा लगाई गई है।