कर्मयोगी योजना, जम्मू कश्मीर में समानता की भावना को ध्यान में रखते हुए राज भाषा की मंजूरी
मण्डावा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने बुद्धवार शाम को जारी वक्तव्य के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले का स्वागत योग्य कदम बताया है। इंजी. ढूकिया ने कहा कि कर्मयोगी योजना, जम्मू कश्मीर में समानता की भावना को ध्यान में रखते हुए राज भाषा की मंजूरी तथा मिशन कर्मयोगी व्यक्तिगत (सिविल सेवकों) और संस्थागत क्षमता निर्माण पर केंद्रित है। पीएम की मानव संसाधन परिषद होगी जिसमें पीएम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि मिशन कर्मयोगी का लक्ष्य भारतीय सिविल सेवकों को भविष्य के लिए और अधिक रचनात्मक, कल्पनाशील, अभिनव, सक्रिय, पेशेवर, प्रगतिशील, ऊर्जावान, सक्षम, पारदर्शी और प्रौद्योगिकी-सक्षम बनाकर भविष्य के लिए तैयार करना है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन एमओयू – एक वस्त्र मंत्रालय और जापान के बीच गुणवत्ता मूल्यांकन पद्धति के लिए, खनन मंत्रालय और फिनलैंड के बीच और नए और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और डेनमार्क के बीच-को मंजूरी दी गई है।