सैनी समाज व फूले बिग्रेड ने डिप्टी कार्यलय के बाहर दिया सांकेतिक धरनाा
नवलगढ, [मुकेश सैनी ] सैनी समाज व फूले बिग्रेड के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को डिप्टी कार्यालय के पास में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। सांकेतिक धरने के पश्चात 11 सूत्री मांग, जयपुर में आन्दोलन के दौरान गिरफ्तार लोगो को तुरन्त रिहा करने व आन्दोलनकारियों पर लगाए गए मुकुदमें वापिस लेने की मांग को लेकर एसडीएम सुमन सोनल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। धरने को सम्बोधित करते हुये पालिका के पूर्व चैयरमैन सुरेन्द्र कुमार सैनी फूलवाला ने कहा कि राजस्थान के सीएम सैनी समाज को हल्के में ले रहे है जो उनकी भूल हैं। सैनी समाज उनके नाम पर यदि वोट दे सकता हैं तो समय आने पर अपनी वोट की कीमत पर चोट भी दे सकता है। इस दौरान सुरेन्द्र सैनी ने चेताया की यदि उदयपुरवाटी में विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगो पर लगाये गये झुठे मुकदमों को वापिस नहीं लिया गया तो जिले में बडा आन्दोलन किया जायेगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये भाजपा जिला अध्यक्ष पवन मावडिया ने कहा कि मुकुदमों से डर नहीं लगता हैं जब भी राजस्थान में कांग्रेस सरकार आती हैंे तो उनके उपर रेल रोको, बस रोको या अन्य सहित एक दो मुकुदमें लगते है। यदि समाज के लिये जान भी देनी पडेगी तो देगेे। समाज के साथ में हैं चाहे पार्टी कोई भी हो। धरने को सम्बोधित करते हुये भाजपा नेता रवि सैनी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सैनी समाज के युवाओं पर जो लाठीचार्ज किया हैं व निदंनीय हैं और उदयपुरवाटी के युवाओं पर जो झुठे मुकुदमें लगाये वे भी निदंनीय हैं। धरने को पूर्व चैयरमैन रिछपाल सिंगोदिया, बागोरियों की ढाणी सरपंच राजेन्द्र प्रसाद सैनी, मोहनलाल चुडीवाला, पूर्व एक्सईन मूलचन्द सैनी, पूर्व पंचायत समित सदस्य राजकुमार सैनी, एडवोकेट सुमेरसिंह सैनी, पूर्व सरपंच मूलचन्द सैनी, पूर्व पंचायत समिति किशोर कुमार सैनी, बाबुलाल सैनी सहित कई वक्ताओं ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस दौरान पार्षद सुरेश कुमार सैनी, मक्खनलाल सैनी, एडवोकेट सुमरेसिंह सैनी, झाझड़ सरपंच रामस्वरूप सैनी, पार्षद महेन्द्र कुमार सैनी, पार्षद छिंतरमल सैनी, युवा नेता बलदेव सैनी, सरपंचपति दलिप सैनी, सरपंचपति प्रमोद कुमार सैनी, भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहनलाल चुडीवाला, युवा नेता सुनिल सैनी, राजकीय काॅलेज के महासचिव बसंत सैनी, गोरीशंकर चिराना, मुकेश कुमार सैनी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजकुमार सैनी, भाजपा चैलासी मण्डल अध्यक्ष प्रकाश सैनी, बागोरिया ढाणी के युवा नेता सुरेन्द्र सैनी, फूलचन्द सैनी सहित कई गणमान्य लोग मौजुद रहे। वही सैनी समाज संस्था के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सैनी फूलवाला व फूले बिग्रेड के प्रदेशउपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सैनी ने बताया कि मिटिंग करके आगे की रणनीति तय की जायेगी। और एक संघर्ष समिति की कार्यकारिणी बनाई जायेगी।
इन लोगो ने भी दिया सांकेतिक धरने को समर्थन –
जयपुर में प्रदर्शन के बाद धरना प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर की गई लाठीचार्ज के विरोध चल रहे सांकेतिक धरने को समर्थन देने के लिये विधायक पिता रामनिवास शास्त्री, पालिका चैयरमैन शोएब खत्री, वाईस चैयरमैन कैलाश चोटिया, पार्षद अनिल शर्मा, पार्षद प्रवीण जैन, युवा नेता अन्नू महर्षि, पंचायत समिति सदस्य प्रताप पूनिया, देवीपुरा सरपंच प्रतिनिधि रजनीश पूनिया, एसएफआई नेता जूबेर खोखर सहित ने भी समर्थन दिया। वही सांकेतिक धरने के दौरान पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा।