चुरूताजा खबर

मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं में जिले को सौगात, जिलेवासियों में खुशी की लहर

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से बुधवार को उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा राजस्थान विधानसभा में प्रस्तुत बजट में जिले के लिए हुई घोषणाओं से जिलेवासियों में खुशी की लहर है। जिले के चूरू में कृषि कॉलेज, रिंग रोड, आरयूबी, गढ़ पीएचसी को सेटेलाइट अस्पताल में क्रमोन्नयन सहित भरपूर सौगात मिली हैं। बजट घोषणाओं में जिले के सातड़ा में 132 केवी जीएसएस निर्माण कार्य, तारानगर में 33/11 केवी जीएसएस निर्माण कार्य, 15 करोड़ रुपए की लागत से तारानगर शहर व क्षेत्र की विभिन्न सड़कों/ मिसिंग लिंक का कार्य, 200 करोड़ लागत से वाया तारानगर वाया भालेरी सड़क से सरदारशहर सड़क वाया रतनगढ़ वाया देपालसर सड़क से एनएच -52 रिंग रोड, 75 करोड़ रुपए की लागत से एनएच -58 से मेगा हाइवे सुजानगढ़ बाईपास सड़क संबंधी कार्य , 5 करोड़ रुपए लागत से रामनगर तिराहा, चूरू में आरयूबी, 5 करोड़ रुपए लागत से ओम कॉलोनी, चूरू में आरयूबी, 7.25 करोड़ रुपए लागत से मोलीसर रतनगढ़ रेल्वे स्टेशन (312/0-1) के मध्य आरयूबी निर्माण कार्य की घोषणा की गई है। इसी क्रम में तारानगर नगरपालिका का उच्च श्रेणी में क्रमोन्नयन, सालासर में मंदिर/धार्मिक स्थलों के कार्य, चूरू में कृषि महाविद्यालय, रतनगढ़ आईटीआई में आधारभूत सुविधाएं, रतनगढ़ आईटीआई में नवीन ट्रेड्स, गढ़ चूरू शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सेटेलाइट चिकित्सालय में क्रमोन्नयन, रतनगढ़ जिला अस्पताल व तारानगर उप जिला अस्पताल भवन निर्माण, चूरू में पोक्सो एक्ट विशेष न्यायालय खोले जाने तथा सरदारशहर -चूरू मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट्स का सुदृढ़ीकरण व अपग्रेडेशन करने की घोषणा की गई है।

युवाओं के लिए नौकरियों में बेहतरीन अवसर, जिले के विकास को लगेंगे पंख

बजट घोषणाओं पर युवाओं व जिले वासियों ने खुशी जाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवा चूरू के अमित कानखेड़िया ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने बजट घोषणाओं के माध्यम से इस वर्ष 1 लाख नौकरियों की घोषणा की है। इससे युवाओं को नौकरियों व रोजगार के समुचित अवसर मिलेंगे। वहीं प्रदेश सरकार ने पांच वर्षों में 4 लाख नौकरियां देने तथा सरकार व निजी क्षेत्रों में10 लाख नौकरियों के अवसर उपलब्ध करवाने की घोषणा की है। इससे सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं को बेहतरीन अवसर मिलेंगे।
जिले के लिए हुई बजट घोषणाओं के लिए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चूरू के योगेश सोनी ने कहा कि चूरू में कृषि महाविद्यालय खोले जाने से कृषि संकाय में छात्रों के लिए शिक्षा व रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा जिला मुख्यालय पर गढ़ पीएचसी को सेटेलाइट अस्पताल में क्रमोन्नत करने से शहरवासियों को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी। प्रदेश सरकार ने बजट घोषणाओं में जिलेवासियों को कई सौगातें दी है। इसी क्रम में चूरू के श्वेता शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चूरू में रिंग रोड, रामनगर तिराहा व ओम कॉलोनी में आरयूबी निर्माण होने से ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा। कृषि महविद्यालय खोले जाने से क्षेत्र के शिक्षा जगत का उन्नयन होगा, वहीं नौकरियों में युवाओं को समुचित अवसर मिल सकेंगे और जिले में हर क्षेत्र में काम होने से जिले के विकास को पंख लगेंगे। इसी प्रकार सत्यनारायण व्यास व धनराज सिंधी ने भी गढ़ पीएचसी को सेटेलाइट अस्पताल में क्रमोन्नत किए जाने पर प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।

Related Articles

Back to top button