चुरूताजा खबरराजनीति

मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा अल्प प्रवास पर रतनगढ़ रूके

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा सोमवार की शाम जयपुर से बीकानेर जाते समय अल्प प्रवास पर रतनगढ़ रूके। संगम चौराहा पर युवा कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। निजी होटल पर हुए कार्यक्रम में शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाए। हमारा एक ही उद्देश्य व ध्येय है कि हर हाल में सरकार को रिपिट करना है और सभी इस दिशा में काम करें। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं देश के अन्य राज्यों में किसी भी मुख्यमंत्री द्वारा आज तक लागू नहीं की गई है, इसलिए हम सब का दायित्व है कि हम व्यक्तिगत रूप से आमजन तक पहुंचकर उन्हें इनके प्रति जागरूक करें और पात्र लोगों को इनका लाभ दिलवाए। इस अवसर पर बाबूलाल स्वामी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला महासचिव चांद खां खोखर, एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक, आकिब खींची, कांग्रेस नेता सुभाष धेतरवाल, राजकुमार बुरड़क, वासुदेव भुढाढरा, श्रीराम नाई, राजू शर्मा, धीरज शर्मा, जीवराज सामरिया, मनीष गौड़, निर्मलकुमार गौड़, सागरमल मेघवाल, शिवकुमार गौड़ सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button