ताजा खबरनीमकाथाना

भेरुजी महाराज के मेले से पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

भेरुजी महाराज का विराट मेला संपन्न

राधाकृष्ण एंड पार्टी ने दी विशाल मेले में सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियां

उदयपुरवाटी. टोडपुरा भैंरू जी महाराज के विराट मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से संपन्न हुआ। विराट मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों व मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भामाशाह मदनलाल अग्रवाल ने की। विशिष्ट अतिथि भामाशाह गोकुलचंद अग्रवाल, सरपंच भंवर सिंह धींवा, मास्टर सांवरमल सैनी, पूर्व सरपंच पंकज मीणा रहे। मेले की पूर्व संध्या पर दीपा राव एंड पार्टी जयपुर की गायक कलाकार निशा राठौड़, डांसर दीपिका शर्मा, भावना भाटी, पिंकी गुजरी, नीलू राजस्थानी, मंजू शर्मा, मीनाक्षी, रंगीला छैला द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मेले की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कलाकारों द्वारा देवी देवताओं की जीवंत झांकियां दिखाई गई। भेरुजी मेला अध्यक्ष पूर्व सरपंच बंशीधर मीणा ने बताया कि लगभग 30 साल से भेरुजी महाराज के मेले का आयोजन शांतिपूर्ण ग्रामीण एवं श्रद्धालुओं के द्वारा किया जा रहा है। भेरुजी महाराज की चमत्कारिक शक्तियों के कारण लाखों श्रद्धालु महाराज के भोग लगाकर मन्नतें मांगते हैं। सात दिन तक फेरी लगाने से हर प्रकार की असाध्य बीमारी समाप्त होती है। सच्ची आस्था से महाराज की आराधना करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है। सेना में भर्ती प्रत्येक जवान बाबा की आस्था रखने पर उनके संकट दूर होते हैं। मस्सों की बीमारी चाहे कितनी भी पुरानी हो 7 दिन लगातार आने पर बीमारी खत्म हो जाती है। निसंतान वाले दंपति महाराज की आस्था रखने पर पुत्र प्राप्ति की इच्छा पूर्ण करते हैं। पूर्व सरपंच पंकज मीणा ने बताया कि मेले के दौरान कबड्डी तथा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता तथा उपविजेताओं को ट्राफी एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मान किया गया। विशाल मेले की व्यवस्था में थानाधिकारी गोठड़ा सुरेंद्र मलिक, नवलगढ़ ब्लॉक कांग्रेस सचिव हरी मीणा, ओम प्रकाश सैनी, गंगाधर कुमावत, लक्ष्मण गुर्जर, मोहन धीवां, राजु कुमावत, महेश शर्मा, लाल चन्द मीणा, विजेंद्र सैनी, पवन शाह, पार्षद पिंटू स्वामी सहित मौजूद थे। मेले में आए श्रद्धालुओं ने जमकर दुकानों पर खरीदारी की।

Related Articles

Back to top button