विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में की चर्चा
समावेशी विकास हासिल करने के लिए नागरिकों और सरकार के सहयोगात्मक प्रयासों को मजबूत करेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा
सीकर, विकसित भारत संकल्प यात्रा के दृष्टिगत मंगलवार को मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य के सभी जिलों और विभिन्न हितधारकों की बैठक ली गई। बैठक में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी भी उपस्थित रहे। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य भारत सरकार की योजनाओं का प्रचार— प्रसार, अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुँच और भारत सरकार कि फ्लैगशिप योजनाओं का पूर्ण कवरेज है। उन्होंने विभागवार विभिन्न योजनाओं के बारे में आवश्यक जानकारी ली और विभिन्न हितधारकों से संवाद कर वीबीएसवाई के तहत अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में स्वागत समिति, उत्सव समिति, लाभार्थी चिन्हीकरण,डाटा अपलोड, प्रत्येक गतिविधि में महिलाओं की भागीदारी, ग्राम सभा आयोजन, डाटा कलेक्शन आदि के बारे में चर्चा की। साथ ही उन्होंने सभी विभाग संबन्धित केन्द्र प्रायोजित योजनाओं का अधिकतम प्रसारण सुनिश्चित करने एवं वंचित लाभार्थियों तक पहुंचाकर योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुँचाना सुनिश्चित करने, लाभार्थी चिन्हीकरण एवं डाटा कलेक्शन प्रक्रिया को सूक्ष्म स्तर पर मोनिटर कर कार्य संपादन करने के दिशा निर्देश भी दिए।
बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में यह यात्रा प्रत्येक ग्राम पंचायत, स्थानीय निकाय में पहुंचने का लक्ष्य पूरा कर 26 जनवरी 2024 तक रहेगी और यह राजस्थान के समस्त जिलों की प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं दस हज़ार से अधिक की आबादी के स्थानीय शहरी स्थानीय निकायों में आयोजित की जायेगी। इस संकल्प यात्रा का उद्देश्य ऐसे पात्र व्यक्ति तक योजनाओं के लाभ को पहुंचाना जो आदिनांक अपेक्षित लाभ से छूटे हुए हैं साथ ही योजनाओं के बारे में जानकारी का प्रसार और जागरूकता पैदा करना, नागरिकों से सीखना – व्यक्तिगत कहानियों, अनुभव आदि साझा करके योजनाओं के लाभान्वितों के साथ संवाद स्थापित कर सीखना और संभावित लाभार्थियों का नामांकन- यात्रा के दौरान उपलब्ध विवरण से संभावित लाभार्थियों का चिन्हीकरण और नामांकन करना है।
उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में सूचनाओं के प्रचार—प्रसार के लिए सुसज्जित प्रचार वैन, प्रचार वाहन, सूचना तकनीक एवं मोबाईल का उपयोग, स्थानीय संदर्भ का उपयोग.कर अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को जागरूक करने व पात्रता अनुसार योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिले वार आईईसी वैन उपलब्ध करवा कर हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
जानें क्या है विकसित भारत संकल्प यात्रा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ मिलकर लगातार प्रयास कर रही है कि भारत सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को मिले। इसी संकल्प के तहत ग्राम स्वराज अभियान, विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान और प्रमुख योजनाओं का शत—प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। संकल्प यात्रा का उद्देश्य भारत सरकार की योजनाओं के बारे में जनता के बीच जागरूकता बढ़ाना और अधिक से अधिक लोगों, विशेषकर वंचित वर्गों के लोगों को इन कार्यक्रमों के दायरे में लाना है। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला राकेश कुमार गढ़वाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार एवं , सहायक निदेशक बाल अधिकारिता डॉ. अनुराधा सक्सेना, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा,डीआईओ सोमेन्द्र पुनिया, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी राकेश कुमार सहित बैठक से जुड़े संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।