घटना में छात्र की हुई मौत, बाइक चालक हुआ घायल
रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) कोचिंग समाप्त होने के बाद अपने ताऊ के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पर पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों के सुपुर्द कर दी। घटना को लेकर रतनगढ़ तहसील के गांव लूंछ निवासी 42 वर्षीय धन्नाराम स्वामी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि धन्नाराम द्वारा दी गई रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि वह और उसका 16 वर्षीय भतीजा बाइक पर सवार होकर रतनगढ़ से अपने गांव लूंछ जा रहे थे। गांव के बस स्टैंड पर सालासर की ओर से एक तेज गति से स्कॉर्पियो कार आई, जिसने उनकी बाइक के टक्कर मार दी। घटना में वह और उसका भतीजा जीवराज घायल हो गया। ग्रामीणों ने जीवराज को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दी तथा स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट