चिकित्साचुरूताजा खबर

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिए सैम्पल

सैम्पल को जांच के लिए जयपुर स्थित लैब में भेजा जाएगा

रतनगढ़, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को रतनगढ़ में प्रतिबन्धित मैग्रिशियम कार्बोनेट व निकोटिन वाले तम्बाकूजनित वस्तुओं की रोकथाम के लिए कार्यवाही की गई। खाद्य सुरक्षा टीम ने जांच के लिए सैम्पल लिए। इसी तरह टीम ने मावे से निर्मित पदार्थों के चार नमूने लिये है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी नागरमल ढ़ाका ने शनिवार को रतनगढ़ शहर में तम्बाकू उत्पाद बेचने वालों की दुकानों पर जाकर वस्तुओं की शुद्धता की जांच की और सैम्पल लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी नागरमल ने बताया कि टीम ने रतनगढ़ के मनीष जनरल स्टोर से पान मसाला व गुटखा के सैम्पल लिए और व्यापारियों को प्रतिबंधित तम्बाकू उत्पाद को नहीं बेचने की हिदायत दी। उन्होंने बताया कि सैम्पल को जांच के लिए जयपुर स्थित लैब में भेजा जाएगा और जांच रिपोर्ट के अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी। जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा मानक अनिधियम 2006 के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। अभियान में जिले में विभिन्न स्थानों पर खाद्य पदार्थ की जांच के बाद की गई कार्रवाई में खाद्य पदार्थों के नमूने को जांच के जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला जयपुर भेजा गया है। सालासर मेले के दौरान चलाया जा रहा है विशेष अभियान। सालासर के मेले में दुकानों खाद्य पदार्थों में जांच के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान मावे के पेड़े के तीन नमूने लिये गये हैं। जिसमें सालासर की ठाकुर स्वीट्स, ओम बजरंग मिष्ठान व रामदेव माली पेड़ा भंडार से नमूने लिये गये हैं। इसी तरह रतनगढ़ के पेड़ीवाल ब्रादर्स से मावे का नमूना लिया गया है।

Related Articles

Back to top button