सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ भी अभियान छेड़ा
चूरू, देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र सालासर धाम को स्वच्छ बनाने के लिए आमजन को जागरुक करने और स्वच्छताग्राहियों का हौसला बढाने शनिवार को स्वयं सालासर पहुंचे जिला कलक्टर संदेश नायक ने न केवल झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया, अपितु यात्रियों व दुकानदारों को कपड़े के थैले बांटकर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ भी अभियान छेड़ा। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में स्वच्छताग्राहियों द्वारा मेला पसिर को स्वच्छ रखने के लिए चलाए जा रहे दो दिवसीय विशेष अभियान में पहुंचे जिला कलक्टर संदेश नायक ने श्रद्धालुओं एवं दुकानदारों से कहा कि हम सब मिलकर ही स्वच्छता के अभियान को सफल बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सबको समझना होगा कि गंदगी और सिंगल यूज प्लास्टिक किस कदर हमारी जिंदगी में जहर भर रहे हैं और हमारे पर्यावरण को दूषित कर रहे हैं। इसलिए हर व्यक्ति को स्वच्छता का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि यदि सालासर एकदम स्वच्छ और सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त होता है तो पूरे देश में एक बेहतर संदेश जाएगा और यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भी अच्छा महसूस होगा। उन्होंने कहा कि सभी लोग पॉलीथिन, प्लास्टिक कैरी बैग और डिस्पोजेबल गिलास आदि का उपयोग नहीं करने के लिए संकल्प लें। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन एवं डिस्पोजेबल आइटम का उपयोग न केवल पर्यावरण के लिए घातक है, अपितु इसमें खाद्य सामग्री डाले जाने पर यह व्यक्ति के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी बहुत खराब है। उन्होंने कहा कि सालासर में समूचे देश से श्रद्धालु आते हैं। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि वे यहां से एक बेहतर अनुभव लेकर जाएं। इसके लिए प्रत्येक स्तर पर सालासर के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए सतत प्रयास किए जाने की जरूरत है। इस दौरान प्रधान गणेश ढाका, एसडीएम रतन कुमार स्वामी, बीडीओ किशोर चौधरी, हनुमान सेवा समिति के पदाधिकारीगण, एसबीएम के जिला समन्वयक श्याम पारीक, रणधीसर सरपंच भवानीसिंह, सालासर सरपंच, ग्रामसेवक सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद थे।