ताजा खबर

जनता से किए वादे निभाएगी सरकार – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

सीकर नगर परिषद के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

सीकर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार जनता से किये वादे निभाएगी तथा उनकी हर आकंाक्षा और अपेक्षा पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के चहुंमुखी विकास के साथ संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह शासन देना ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। गहलोत शनिवार को सीकर नगरपरिषद के नवनिर्मित भवन ‘श्री कल्याण भवन‘ के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण, नेहरू पार्क के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारम्भ एवं महात्मा गांधी नानी लेक का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि लोगों को जिला मुख्यालय पर हर तरह की सुविधा उपलब्ध हो। इसके लिए हम आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने का प्रयास कर रहे हैं। षिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी और सड़क सहित अन्य सुविधाओं के विकास के लिए सरकार किसी तरह की कमी नहीं रखेगी। जनता ने हमारी सरकार पर जो विश्वास व्यक्त किया है, उस विश्वास को हम कायम रखेंगे। हमारी पिछली सरकार में हमने सीकर में मेडिकल काॅलेज की घोषणा की थी, लेकिन पिछली सरकार इस काॅलेज को चूरू ले गई। अब हमारी सरकार ने फिर सीकर में मेडिकल काॅलेज स्वीकृत करवाया है, इसका शिलान्यास शीघ्र करवाया जाएगा। यहां की वर्षों पुरानी विश्वविद्यालय की मांग भी हमारी सरकार ने पूरी की है। गहलोत ने कहा कि आज देश में अर्थव्यवस्था और समरसता दोनों की स्थिति चिंताजनक है, लेकिन यह गर्व की बात है कि पं. नेहरू और स्व. इंदिरा गांधी जैसे महान नेताओं के कारण आज भी हमारे में देश में लोकतंत्र जिंदा है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय देश में अधिकार आधारित युग की शुरुआत हुई। जनता को शिक्षा का, सूचना का, खाद्य सुरक्षा का और मनरेगा के रूप में रोजगार का अधिकार मिला। समारोह को विधायक महादेव सिंह खण्डेला, हाकम अली खां, वीरेन्द्र सिंह एवं नगर परिषद के सभापति जीवण खां ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विधायक परसराम मोरदिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button