राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुढ़ा गौडजी मे
गुढ़ा गौडजी (संदीप चौधरी) राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुढ़ा गौडजी मे डॉक्टर्स नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। धरना प्रदर्शन व नारेबाजी की सी एच सी में डॉक्टर नहीं होने के कारण मरीजों को परेशानियां झेलनी पड़ी। एंबुलेंस में लाए गए मरीजों को भी नर्सों द्वारा प्राथमिक उपचार देकर रेफर किया गया। अस्पताल परिसर में ओपीडी पर कटी पर्चियों में अधिकांश पर्चियां वापस लेकर लौटना पड़ा। मरीजों व ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल परिसर में डॉक्टर उपस्थित नहीं रहते हैं अपने क्वार्टर पर बैठकर ही फीस वसूल कर के मरीजों को देखा जाता है। नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन करने वालों में भोजराज गुढ़ा, महेंद्र, इंद्रजीत कुमावत, चंदन, विक्रम, तरुण, सुनील, जानकी देवी, मंजू देवी, सुशीला देवी इत्यादि रहे। मौजूद भोजराज गुढ़ा ने बताया की चिकित्सा विभाग व चिकित्सा मंत्री सीएचसी पर ध्यान दें जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो सभी नागरिक गण इकट्ठा होकर अस्पताल परिसर के ताला लगाकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जायेगे।