खेत-खलियानताजा खबरसीकर

खबर का असर कृषि विभाग की टीम पहुंची निरक्षण के लिए

टीडी नहीं यह है फडका कीट

श्रीमाधोपुर(महेंद्र खडोलिया) , कल शेखावाटी लाइव में प्रकाशित टिड्डी दलों का आतंक खबर का असर देखने को मिला। जिसके चलते कृषि विस्तार सीकर के उपनिदेशक शिवजी राम कटारिया, उप निदेशक जिला परिषद सीकर दुर्गा प्रसाद, निमड़ कृषि अधिकारी पौध संरक्षण श्रीमाधोपुर बाबूलाल वर्मा, सहायक कृषि अधिकारी हांसपुर दयाल सिंह, शेखावत कृषि प्रवेशक महरौली ने आज ढाणी जयराम का वाली में दौरा किया। उन्होंने बताया कि टीडी नहीं यह फडका कीट है जो माह जून में खेतों की मेड़ खाई पहाड़ी की तलहटी सड़क किनारे आदि में आकर के अंडाणु छोड़ देते हैं। यह छोटे-छोटे होते बड़े हो जाते हैं जो बड़ा होकर फडका बन जाता है जो फसलों पर बाजरे की फसल व मक्का के फसल के पत्तों पर बैठकर उनको नष्ट कर देती हैं। कृषि अधिकारी कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि फडका कीट की मादा अंड प्राय खेत की पगडंडियों के पास या सिंचाई के दोनों में ही रहती हैं जैसे ही मानसून की शुरुआत होती है खेतों में पगडंडियों के पास की भूमि में दोनों में 15 सेंटीमीटर की गहराई तक चले जाते हैं। इन कीटों की रोकथाम हेतु खड़ी फसल पर क्लोरोपायरी फास 20 ईसी 1 लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करने के लिए निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button