चिकित्साचुरूताजा खबर

चिकित्साकर्मियों ने किया दो घंटे का कार्य बहिष्कार

सुजानगढ़ में

गुरूवार को राजकीय बगडिय़ा अस्पताल में हुआ हंगामा अब तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को इसी मामले पर आक्रोश जताते हुए अस्पताल के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारियों, लैब कर्मियों ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर दिया और आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करवाने की मंाग की। जिस पर पीएमओ डॉ. महेश वर्मा मौके पर पहुंचे और जानकारी दी कि पुलिस को इस सम्बंध में लिखा जा चुका है कि आरोपियों पर राजकार्य में बाधा डालने की धाराओं के तहत कार्यवाई की जावे। वहीं एक ज्ञापन भी अरिस्दा के तहसील अध्यक्ष डॉ. मैनपालसिंह, संयुक्त कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष राजेश गौड़, नर्सेज नेता महेश ओझा, बजरंगलाल वर्मा द्वारा सौंपा गया। इस दौरान धरनार्थियों ने नारेबाजी की ओर अस्पताल परिसर में बाहर दरी लगाकर धरना दिया। खास बात ये रही कि सैंकड़ो की संख्या में मरीज और उनके परिजन धरनार्थियों को देखते रहे और इसके अलावा और कुछ नहीं कर सके। धरने के दौरान डॉ. एन.के. प्रधान, डॉ. एस.एल. माहिच, डॉ. नरेंद्रसिंह, छोटूराम, रमेश, विजय कस्वा, अनाराम, रणजीत डाबरिया सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button