चिकित्साताजा खबरसीकर

चिकित्सकों को निःशुल्क पीपीई किट का दिया योगदान

एसएमएस जेके लोन के सहायक प्रोफेसर डा योगेश यादव के मार्गदर्शन में

श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] ग्रामीण शिक्षा व स्वास्थ्य समिति जयपुर के सोजन्य से आज शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीमाधोपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरोलीमूंड़रु, जोरावरनगर व कंचनपुर गांव में चिकित्सकों व स्वास्थ्य सेवा जुड़े कर्मियों के लिये एसएमएस जेके लोन के सहायक प्रोफेसर डा योगेश यादव के मार्गदर्शन में पीपीई किट का वितरण किया गया। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम समन्वयक दिलीप शर्मा बताया कि यह कीट स्वास्थ्य सेवा में समर्पित कर्मयोगियों के सुरक्षा का काम करेगी। ज्ञात रहे कि श्रीमाधोपुर अंचल में अलायंस क्लब के आग्रह पर ग्रामीण स्वास्थ्य व शिक्षा विकास समिति ने श्रीमाधोपुर अंचल में यह किट उपलब्ध करा रही है। इस अवसर पर श्रीमाधोपुर में आयोजित कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस को बरकरार रखते हुये किट के सुत्रधार डा योगेश यादव ने श्रीमाधोपुर सीएसी प्रभारी राजेश मंगावा को भेट किया। इस अवसर पर सत्यनारायण खान्डल, छाजु खेडीवाल, नरेश शर्मा, डा विजय शर्मा उपस्थित थे। इसी प्रकार महरोली के किट लैब टैक्नीशियन राजेश कुमार को प्रदान किया। जोरावर नगर व कंचनपुर के लिए यह किट सरपंच सुनील जांगिड़ व रोटरी क्लब के पुरषोतम शर्मा को भेट किये गयें। वहीं इससे पूर्व डॉ.यादव ने जयपुर के जेकेलोन अस्पताल में 1300 कीटों का निःशुल्क योगदान दे चुकें हैं। वहीं श्रीमाधोपुर विधानसभा में उनका 250 कीटों का योगदान करने का लक्ष्य है।

Related Articles

Back to top button