देशवासियों की आर्थिक मदद के लिए
चूरू,[पीयूष शर्मा] प्राकृतिक आपदा कोरोना से लड़ रहे देशवासियों की आर्थिक मदद के लिए सामाजिक संगठनों व आमजनों की ओर से आगे बढक़र धनराशि दान करने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में शहर वासियों से लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने का आह्वान करते हुए वरिष्ठ लिपिक प्रमोद भारद्वाज ने कलक्टर संदेश नायक को दो लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की। सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क कुमार अजय के मुताबिक कलेक्ट्रेट कार्यालय के सेवानिवृत प्रमोद भारद्वाज ने कोरोना महामारी जैसे संकट से उबरने के लिए जिला इंडियन रेडकॉस सोसायटी चूरू के खाते में दो लाख रुपए का चेक कलक्टर को प्रदान किया।
विश्वकर्मा प्रबंध समिति ने दिए एक लाख 21 हजार- इसी क्रम में विश्वकर्मा मंदिर प्रबंध समिति की ओर से जांगिड़ समाज अग्रणी संस्था के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री सहायता कोष में सहायता के लिए 1 लाख 21 हजार रुपए का चेक कलक्टर संदेश नायक को सौंपा। इस दौरान अध्यक्ष किशनलाल राजोतिया, कोषाध्यक्ष झूमरलाल राजोतिया, मंत्री विश्वनाथ सिल्क, बसंत शर्मा व ओमप्रकाश राजोतिया आदि उपस्थित थे।
थालोड़ी के ग्रामीण ने दिए 55 हजार- इसी प्रकार गांव थालोड़ी के ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच ताराचंद बुडानिया के नेतृत्व में एडीएम रामरतन सौंकरिया को मुख्यमंत्री सहायता कोष में 55 हजार रुपए का चेक सौंपा।