चिकित्सा संस्थानों में सुरक्षा की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
सीकर, देश के चिकित्सालयों में चिकित्सकों के साथ हो रही हिंसात्मक घटनाओं की सख्ती से रोकथाम और विशेषतः कोलकता के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भीड़ द्वारा चिकित्सकों पर किए गए क्रूर और अमानवीय हमले के विरोध में सम्पूर्ण देश में आईएमए एवं आॅल इंडिया फैडरेशन आॅफ गवरमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के संयुक्त आह्वन पर गुरूवार को “काला दिवस” मनाने के निर्णय के तहत राजस्थान के सेवारत चिकित्सकों ने भी काली पट्टी बाधकर विरोध जताया। प्रदेश के सेवारत चिकित्सकों ने चिकित्सालयों में प्रातः आठ बजे गेट मीटिंग कर गम्भीर रूप से घायल हुए साथी चिकित्सक के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ (अरिसदा) के प्रदेशाध्यक्ष डॉ अजय चौधरी ने बताया कि आईएमए व आॅल इंडिया फैडरेशन आॅफ गवरमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के देशव्यापी “काला दिवस” के आह्वान पर राज्य के सभी सेवारत चिकित्सकों ने गुरूवार को अपने कार्य स्थल पर काली पटटी बांधकर कार्य करते हुए काला दिवस मनाया और कोलकाता के मेडिकल काॅलेज में चिकित्सकों पर हुए अमानवीय हमले का विरोध किया। आईएमए के आह्वान का अरिसदा के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ चौधरी ने समर्थन करते हुए कहा कि संघ चिकित्सकों पर बार बार हो रही इस प्रकार की हिंसात्मक घटनाओं और अत्याचारों का पूरजोर विरोध करेगा। प्रदेशाध्यक्ष डाॅ चौधरी ने चिकित्सकों पर हुए हमलों को कायरतापूर्ण घटना करार देते हुए कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि चिकित्सालयों में चिकित्सकों को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगना चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मामले में संज्ञान लेकर पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ लक्ष्मण सिंह ओला ने बताया कि ओपीडी समय के पश्चात चिकित्सकों ने चिकित्सा संस्थान में सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों पर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। सीकर जिला मुख्यालय पर दोपहर में अरिसदा के जिलाध्यक्ष डाॅ लक्ष्मणसिंह ओला व प्रदेश प्रतिनिधि डाॅ एम सचदेवा के नेतृत्व में चिकित्सकों के प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में डाॅ बीडी वर्मा, डाॅ सुरेश मीना, डाॅ उमेश धायल शामिल थे। इससे पूर्व गुरूवार सुबह एसके अस्पताल में हुई गेट मीटिंग में सभी चिकित्सकों ने घायल हुए साथी चिकित्सक के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की।