झुंझुनूताजा खबर

जादू के माध्यम से दे रहे हैं सामाजिक जागरूकता के लिए सन्देश

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व जल है तो कल है का संदेश

सिंघाना [के के गाँधी ] महान जादूगर त्रिकाल अपनी कला के माध्यम से समाज को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल बचाये कल बचाये व कन्या भुर्ण हत्या रोकने जैसे सामाजिक मुद्दों का संदेश दे रहे हैं। शुक्रवार को कस्बे के कृष्णा मैरिज गार्डन में चल रहे शो का शुभारंभ विधायक सुभाष पुनिया, ढ़ाणा सरपंच सविता देवी, भाजयुमों जिलाध्यक्ष सतीश गजराज, विकास सैनी, महिपाल सैनी ने किया। झुंझुनूं में आयोजित शो से प्रभावित होकर महिला अधिकारिता विभाग झुंझुनू के उपनिदेशक श्री विप्लव न्योला के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में एडीजे मधु हिसारिया, मंजू चौधरी, अरुणा शर्मा श्रम कल्याण अधिकारी, तेजस्वनी शर्मा समाजसेवी, शिवकरण जानु समाजसेवी झुंझुनू द्वारा जादूगर त्रिकाल को 21,000 रुपये का चैक देकर सम्मानित किया गया ।

Related Articles

Back to top button