सीकर, करीब डेढ़ माह पूर्व सरकारी जनाना अस्पताल के लेबर रूम में बच्चा बदलने के मामले की डीएनए रिपोर्ट आने के बाद गुरूवार को बाल कल्याण समिति ने बच्ची को उसके माता-पिता गुंगारा निवासी सुभिता व राजेश धायल के सुपुर्द किया गया। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अंकुर बहड, सदस्य डॉ. पुष्पा सैनी व बिहारी लाल बालान ने संयुक्त रूप से बताया कि माता-पिता से बच्ची के देखभाल व संरक्षण का प्रार्थना पत्र व शपथ पत्र प्राप्त कर सुपुर्दगी के आदेश तैयार किए गए और बच्ची को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि समय-समय पर स्वास्थ्य व देखरेख संबंधी रिपोर्ट प्राप्त कर ली जाएगी। इस अवसर पर बाल संप्रेषण गृह अधीक्षक प्रमिला, शिशु गृह कोऑर्डिनेटर नरेश, देवीलाल, एएनएम कविता, संजू सहित स्टाफ सदस्य व बच्ची के परिजन मौजूद थे।