चुरूताजा खबर

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने चार आरयूबी, 4 उच्च स्तरीय पुलों सहित नौ कार्यों की मंजूरी दी

चूरू/जयपुर, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बजट घोषणा की क्रियान्विति में लगभग 54 करोड़ रुपय की लागत के 9 कार्यों की मंजूरी प्रदान की है। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि चूरु के राम नगर तिराहा और ओम कॉलोनी में पाँच- पाँच करोड़ की लागत से तथा मोलीसर-स्टेशन के मध्य 7.25 करोड़ की लागत से आरयूबी निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त हनुमानगढ़ में 6 करोड़ की लागत के शेरेकन-तलवाडा झील आरयूबी तथा तीन करोड़ की लागत से 20 लेवल क्रासिंग रेल्वे फाटकों पर फिसबलिटी अनुसार डीपीआर तैयार करवाने के कार्य स्वीकृत किए गए है। सांचौर रानीवाड़ा मंदार आबू रोड़ रेवदर पर 5.18 करोड़ की लागत से, छाणी-झांझरी रोड पर दबायचा (खेरवाडा) में 11 करोड़ की लागत से, सोजत सिरयारी-जोजावर देसूरी रोड़ सावरदा नदी पर 10 करोड की लागत उच्च स्तरीय पुल से तथा करौली हिडौन स्टेट हाईवे पर 1.45 करोड की लागत से उच्च स्तरीय पुल एवं करौली में बाईपास निर्माण की डीपीआर हेतु स्वीकति प्रदान की गई है।

Related Articles

Back to top button