सीकर, बाल कल्याण समिति की टीम ने मंगलवार को कस्तूरबा सेवा संस्थान का औचक निरीक्षण किया। टीम ने निरीक्षण के दौरान कक्षों, भोजनशाला, पुस्तकालय, चिकित्सा के साथ ही संस्थान में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी छात्रावास अधीक्षक से ली तथा परिसर में साफ-सफाई रखने सहित अन्य दिशा-निर्देश दिए। टीम ने निर्देशित किया कि बच्चों के स्वास्थ्य व सुरक्षा का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि प्रभावी प्रयास यह रहे कि बच्चों को घर जैसा माहौल मिले। टीम में बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉ. मधु आर्य, सदस्य बिहारी लाल बालान, रीना त्रिहन, डॉ. पुष्पा सैनी मौजूद थे।