झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

जेजेटी की तीन प्रोफेसर को मिला राष्ट्रीय महिला अवार्ड

झुंझुनू, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी की डॉ. अनन्ता शांडिल्य चित्रकला के क्षेत्र में डॉ. नाज़िआ हुसैन इतिहास में व डॉ. नीतू सिंह को जीव विज्ञान के क्षेत्र में निरंतर कार्य व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के उपलक्ष में राष्ट्रीय महिला सम्मान से स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया| उड़ान एक नई पहल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार दिए गए महिलाएं पुरुषों से पीछे नहीं है इसी को सार्थक करते हुए तीनो प्रोफेसर्स ने उच्च सम्मान हासिल करते हुए झुंझुनू जिले का नाम रोशन किया। कार्यक्रम का शुभारभ मुख्य अतिथि मनीष बंसल (जिला अधिकारी) विशिष अतिथि नेपाल की अभिनेत्री व नृत्यांगना नीतू कोइराला व आंचल शर्मा (श्रीमती इंडिया प्लेनेट 2022) के द्वारा बबराला चंबल जिला, उत्तर प्रदेश में किया गया | कार्यक्रम में देश व विदेश से हजारों की संख्या में आवेदन आये जिसमे मुख्य 52 उच्च श्रेणी के चित्रकार व् शिक्षाविध का चयन किया गया| त्रिदिवसीय कार्यक्रम का संचालन स्वाम उडान एक नै पहले चैरिटेबल ट्रस्ट की चेयरमैन ममता राजपूत ने किया| इस सामान समरोह में भाग लेने व उच्च राष्ट्रीय महिला सम्मान प्राप्त करने पर चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला, अध्यक्ष बी के टिबडेवाला, रजिस्ट्रार डॉ. मधु गुप्ता सहित समस्त स्टाफ ने बधाइयां प्रेषित की है।

Related Articles

Back to top button