आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते चार सटोरिए गिरफ्तार
बड़ी मात्रा में अत्याधुनिक उपकरण एवं लाखों रुपए का हिसाब किताब बरामद
झुंझुनू कोतवाली पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
झुंझुनू, आईपीएल क्रिकेट लीग मैच के दौरान लाखों रुपए के सट्टे का कारोबार कर रहे 4 सटोरियों को अत्याधुनिक उपकरणों के साथ झुंझुनू कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। झुंझुनू कोतवाल सुरेंद्र देगड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि झुंझुनू कस्बे के मोहल्ला चौपदारान में इदरीश पुत्र इदु चौपदार के घर पर रेड डालकर आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टे की खाई वाली करते हुए सुनील बुडानिया, तस्लीम, मकसूद व मनोज सैनी को गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इदरीश पुत्र इदु चौपदार के मकान पर कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार करने के साथ बड़ी मात्रा में सट्टेबाजी में प्रयुक्त किए जाने वाले अत्याधुनिक उपकरण भी बरामद किए हैं। इसमें एक पेटी सूटकेस के नीचे की तरफ लगे हुए 24 मोबाइल ऊपर लगे हुए स्पीकर से कनेक्ट हो रखे थे जिसमें केबल कनेक्ट होकर एक माउथपीस लगा हुआ था। बैटरी चार्जिंग व मोबाइल चार्जिंग के स्विच लगे हुए थे।
दो लैपटॉप एक सैमसंग कंपनी का कीपैड मोबाइल टेबलेट जिसमें क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण चल रहा था। एक वाईफाई डोंगल एक मोबाइल जिसमें क्रिकेट सट्टे की भाव चल रहे थे। 11 मोबाइल सहित इलेक्ट्रॉनिक युक्तियां तथा सट्टे की खाई वाली के हिसाब लिखे हुए रजिस्टर भी बरामद किए हैं। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में झुंझुनू शहर के रीको क्षेत्र के एक मकान पर भी दबिश देकर पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था। वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मकान मालिक के खिलाफ भी इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। वही बड़ा सवाल यह भी खड़ा होता है कि पुलिस की सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई तो होती है लेकिन पुलिस इनके ऊपर के स्तर पर जो लोग जुड़े हुए है और नीचे के स्तर पर जो लोग इनसे सट्टा लगाते हैं उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर पाती है।