चुरूताजा खबरविशेषवीडियोहादसा

Video News – बस स्टैंड पर मेडिकल स्टोर में आग लगने को लेकर मिल रही है खबर

रोडवेज बस स्टैंड स्थित मेडिकल स्टोर में लगी आग

आगजनी की घटना के बाद मौके पर मची अफरा-तफरी

शार्ट सर्किट से मेडिकल के बेसमेंट के सामान में लगी आग

सूचना पर नगरपालिका की दमकल भी पहुंची मौके पर

करीब पौने घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

घटना के बाद बस स्टैंड पर लगी दर्जनों लोगों की भीड़

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ के बस स्टैंड पर मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मेडिकल स्टोर में आग लग गई। मेडिकल स्टोर से धुएं का गुब्बार उठता देखकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसी दौरान नगरपालिका की दमकल को भी सूचना दी, जिस पर दमकल मौके पर पहुंची तथा जनसहयोग से करीब पौने घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के अनुसार कमलेश इंदौरिया रतनगढ़ के बस स्टैंड पर मेडिकल स्टोर का संचालन करते हैं। रोज की तरह कमलेश मंगलवार को मेडिकल स्टोर पहुंचे तथा काउंटर पर बैठ गए। थोड़ी देर बाद मेडिकल स्टोर के तलघर से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया, तो कमलेश ने उस पर पानी डाल दिया। आग बुझने की बजाय और भभक गई तथा धुएं का गुब्बार बढ़ता गया। इसी दौरान आसपास के व्यापारी भी मौके पर एकत्रित हो गए तथा भीड़ लग गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पार्षद रामकिशन माटोलिया सहित कई लोग पहुंचे तथा बिजली आपूर्ति को बंद करवाया और नगरपालिका दमकल को सूचना दी। सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची तथा जनसहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। करीब पौने घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूर्णतया काबू पाया गया। मेडिकल स्टोर के संचालक कमलेश इंदौरिया ने बताया कि तलघर में करीब ढाई लाख रुपए का स्टॉक, जरूरी कागजात एवं खाली कार्टून रखे हुए थे। वही शार्ट सर्किट से मेडिकल स्टोर में आग लगने की बात सामने आ रही है।

Related Articles

Back to top button