एक्सेस टू जस्टिस टीम का बाल संरक्षण मुद्दों पर क्षमतावर्धन प्रशिक्षण सम्पन्न
झुंझुनू, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल अजमेर के द्वारा एक्सेस टू जस्टिस परियोजना के अन्तर्गत झुन्झुनु में बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण के विभिन्न मुद्दों पर क्षमतावर्धन प्रशिक्षण का आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में झुन्झुनु, चुरू, नीम का थाना, सीकर, अलवर, बीकानेर आदि जिलों से एक्सेस टू जस्टिस की पार्टनर संस्थाओं के स्टाफ सहित बाल कल्याण के क्षैत्र में कार्यरत संस्थाओं एवं विभागों के 40 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिला समन्वयक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक तथा सचिव एवं मुख्यकार्यकारी क्षमा आर. कौशिक के निर्देशन में आयोजित इस कार्यशाला का उद्घाटन बाल कल्याण समिति अध्यक्ष झुन्झुनु अर्चना चौधरी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पेनल एडवोकेट एवं कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की जिला अध्यक्ष किरण बियाला एवं इण्डिया चाइल्ड प्रोटेक्शन संस्था दिल्ली से प्रशिक्षक बबन प्रकाश ने संयुक्त रूप से किया। जिला समन्वयक राजेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम के अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था व परियोजना में किए जा रहें कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि राजस्थान महिला कल्याण मण्डल के द्वारा अपने स्वर्ण जयन्ति वर्ष के उपलक्ष्य में विभिन्न हित भागियों के साथ जुड़ाव करने का प्रयास कर रही है ताकि संस्था के कार्य में विभिन्न हितभागियों का सहयोग लिया जा सके तथा जरूरतमन्द बालकों, दिव्यांगों एवं महिलाओं को लाभान्वित किया जा सके।
प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित करते हुए बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अर्चना चौधरी ने कहा कि बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा से जोड़कर हम उन्हें बालश्रम, बाल विवाह, बाल यौन शोषण आदि से बचाकर उनके बचपन को सुरक्षित कर सकते ह। एडवोकेट किरण बियाला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि पीड़ित बच्चों का ठीक से पुनर्वास हो सके इसके लिए उन्हें शीघ्र मुआवजा दिलाने और अन्य योजनाओं से जोड़ने का प्रयास करना चाहिए। एक्सेस टू जस्टिस एवं इण्डिया चाइल्ड प्रोटेक्शन से आए प्रशिक्षक श्री बबन प्रकाश ने प्रशिक्षण में उपस्थित टीम को बालश्रम, बाल दुर्व्यापार, बाल यौन शोषण (पॉक्सो), सपोर्ट पर्सन की नियुक्ति, विशेष किशोर पुलिस ईकाई की भूमिका, किशोर न्याय अधिनियम 2015, बालश्रम अधिनियम 1986, बाल विवाह प्रतिशेध अधिनियम 2006 आदि मुद्दों पर विस्तार से जानकारी देते हुए फील्ड में आने वाली चुनौतियों एवं उनके समाधान के बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की। मानव तस्करी विरोधि ईकाई के प्रतिनिधि सुरेश शर्मा ने बाल श्रमिक बच्चों के रेस्क्यू प्रक्रिया के बारे में बताया।
प्रशिक्षण में चुरु जिला समन्वयक रूकैया बानो, बीकानेर से अमित कुमार, पूनम सिसोदिया, सुमन चोपड़ा, उर्मिला बिजराणिया ,वीरमता, हितेश कुमार ने सहयोग किया एवं झुंझुनू के चाइल्डलाइन डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर महेश कुमार, जगदीश ,गुलाब शर्मा, शंभिवानी पांडे ,अशोक कुमार, रन सिंह, मोहम्मद इस्माइल ,अरविंद कुमार ,अभिषेक राहुल ,धीरज, रिजवान खान ने अपनी उपस्थिति दी l प्रशिक्षण समापन पर काउसंलर कार्यालय झुंझुनूं चेतना शर्मा द्धारा उपस्थित प्रतिभागीयों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया।