झुंझुनूताजा खबर

प्रिंस इंटरनेशनल में स्कूल इनोवेशन मैराथॉन में भाग लेने वाले बच्चों को किया सम्मानित

झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल के बच्चों को सम्मानिता किया गया। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि अटल इनोवेशन मिशन के तहत नीति आयोग ने ‘स्कूल इनोवेशन मिशन’ जुलाई 29 को लाँच किया गया था। इसमें देशभर के कक्षा 6-12 तक के विद्यार्थियों को नवाचार के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना था। इसमें संस्थान के 51 बच्चों ने भाग लिया जिन्होने रचनात्मक कार्य में अपना अपूर्व योगदान दिया। विभाग द्वारा सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में सभी बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रिंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ० जी० एल० कालेर ने कहा कि बच्चों द्वारा किए गए रचनात्मक कार्य व नवाचार उनकी क्षमता निर्माण का कार्य करते है। इससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और भविष्य के लिए नए रास्ते खुलते हैं। उन्होंने सभी बच्चों के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की व प्रोजेक्ट कार्य पूरा करने पर बधाई दी। इस अवसर पर संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. अनिता पंत शर्मा, महेन्द्र सैनी व सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button