झुंझुनूताजा खबर

न्यू राजस्थान में बाल दिवस मनाया

बाल दिवस के अवसर पर स्पोर्टस् डे मनाया

झुन्झुनूं, स्थानीय स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में आज ‘‘‘बाल दिवस’’ के अवसर पर स्पोर्टस् डे मनाया गया जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर कई प्रतियोगिताऐं करवाई गई जिसमें म्यूजिकल चेयर, बॉस्केट बाल, कबड्डी, खो-खो इत्यादि शामिल थे। स्पोर्टस् इंचार्ज राकेश झाझडिया ने बताया कि म्यूजिकल चेयर में जूनियर ग्रुप में रिद्विका योगी प्रथम, परी कुमाव द्वितीय व आरोही तृतीय रही व सीनियर ग्रुप में निकिता प्रथम, अनुष्का द्वितीय व तरन्नुम तृतीय रही। बॉस्केट बाल में सुकरात एवं टीम ने प्रथम स्थान, ललीत एवं टीम ने द्वितीय स्थान और कार्तिक एवं टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो में सोमेश एवं टीम ने प्रथम स्थान, आयुष एवं टीम ने द्वितीय स्थान तथा दीक्षांत एवं टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में भारत एवं टीम ने प्रथम स्थान, रेवन्त एवं टीम ने द्वितीय व यश एवं टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि बाल दिवस राष्ट्र के भविष्य के कर्णधारों में सद्गुणों के बीज बोने का दिन है। अच्छी शिक्षा, प्रेम, अच्छे व्यवहार के जल सिंचन से ये बीज अंकुरित होंगे, पुष्पित होंगे और उनकी खुशबू से देश फलेगा फूलेगा। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल एक खिलाड़ी को जीवन के वैकल्पिक चरणों पर प्राप्त सफलता और असफलता से साझा करने की कला, सामूहिक रुप से किसी समस्य से निपटने तथा महत्वपूर्ण परिस्थितियों में एक दूसरे की मदद करना सिखाता है। इस अवसर पर एकेडिमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्राचार्य शुभकरण खीचड़ एवं सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button