रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] तहसील के गांव छोटड़िया की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के तहत बाल संसद का गठन किया गया। बाल संसद गठन कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम विद्यार्थियों द्वारा निर्वाचन हेतु अपने-अपने आवेदन प्रस्तुत किए इसके पश्चात् अध्यापक शिव कुमार के नेतृत्व में निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न की गई जिसमे कक्षा 3 से कक्षा-8 तक के विद्यार्थियों ने मतदान में भाग लिया। जिसमें प्रधानमंत्री माया शर्मा, उप प्रधानमंत्री भरत शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री पूजा सुथार, स्वच्छता मंत्री मधुसुदन, पोषण मंत्री नारायण, उप पोषण मंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, शिक्षा मंत्री राधा सैन, उप शिक्षा मंत्री राधिका, पर्यावरण मंत्री अंकित, खेल मंत्री दिव्या केंवर को बनाया गया। इसके पश्चात् संस्था प्रधान राजकुमार जांगिड़ ने निर्वाचित मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों को पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाते हुवे निर्वाचन प्रणाली व बाल संसद के दायित्वों की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर बूथ लेवल अधिकारी संतोष कुमार इन्दलिया ने मतदान के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए मतदान के गतिविधियों की जानकारी दी। एसएमसी अध्यक्ष तोलाराम उपाध्याय ने सभी को मतदान हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर अध्यापक विपिन बिहारी, वेद प्रकाश, राकेश कुमार, प्रदीप कुमार, रतनलाल ने सहयोग किया।