ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सदरथाना के गांव बीनासर में सोमवार दोपहर कार की टक्कर से एक लड़की की मौत हो गई। घटना के समय मौके पर मौजूद गांव के युवकों ने निजी वाहन से लड़की को गंभीर हालत में गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलने पर सदर थाने के हेड कॉन्स्टेबल मनीराम अस्पताल पहुंचे। उन्होंने युवती के शव को अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। हेड कॉन्स्टेबल मनीराम ने बताया कि बीनासर निवासी अहसान खान रिपोर्ट दी कि उसकी बहन सायना (17) सोमवार सुबह करीब 11 बजे घर के आगे बैठी हुई थी। तभी एक ओमनी कार के ड्राइवर ने कार को लापरवाही से तेज गति से चलाते हुए सायना को टक्कर मार दी, जिससे सायना के शरीर पर गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गई।वहां मौजूद फारूक, सदाम, वाजिद ने सायना को गंभीर हालत मेंनिजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर ने सायना को मृत घोषित कर दिया। सूचना परपहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्क्युरी में रखवाया, जहां दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।पुलिस ने अहसान खान ने की रिपोर्ट के आधार पर कार ड्राइवर केखिलाफ गफलत व लापरवाही से कार चलाकर टक्कर मारने कामामला दर्ज कर लिया है।