जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने
झुंझुनूं, लद्दाख गलवान घाटी चीन बोर्डर पर शहीद हुए भारत के वीर सैनिकों को जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर शुक्रवार को शहीदों को सलाम दिवस के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एम.डी.चोपदार एवं कांग्रेस जिला महासचिव राजकुमार ढ़ाका के नेतृत्व में शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रदांजलि दी। चोपदार ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेशभर में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर शहीदों को श्रदांजलि अर्पित कर आज के दिन को शहीदों को सलाम के दिवस के रूप में मनाए जाने के निर्देश थे, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर शहीद स्मारक, महात्मा गांधी प्रतिमा, स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित स्थलों पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान उन्होनें कहा कि देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को हमेशा याद रखा जाएगा, इन जाबाज शहीदों की बदौलत आज भारत का हर व्यक्ति सुरक्षित हैं, साथ ही देश में हम सूख और शांति से अपना जीवन जी रहे हैं, भारत सरकार को चीन की इस नापाक हरकत पर बड़ी जवाबी कार्यवाही करनी चाहिए, भारतीय सैना मजबूती से चीन का मुकाबला करेंगी। इस दौरान नगर परिषद के पूर्व प्रतिपक्ष नेता अली हसन परवेज (बाबू भाई), कांग्रेस जिला महासचिव राजकुमार ढ़ाका, कांग्रेस महिला नेत्री तेजस्विनी शर्मा, एडवोकेट इरशाद फारूकी, असंगठित कामगार कांग्रेस जिला अध्यक्ष चौधरी इमरान राईन मंड्रेलिया, हाजी फारूख खान सोती, लतीफ खानजादा, बिलाल अहमद, संजय योगी, अजय शर्मा सहित अनेक कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे।