चुरूताजा खबर

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से मरीजों के साथ चिकित्सा संस्थान को भी मिलेगा फायदा – जिला कलक्टर

अनुपस्थित चल रहे डाटा एंट्री ऑपरेटर को हटाने के निर्देश

चूरू, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से आमजन को उपचार का लाभ के साथ चिकित्सा संस्थानों में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार में भी फायदा हो सकेगा। यह जानकारी जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने मंगलवार को जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक में चिकित्सा अधिकारियों को दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाभार्थियों को दस लाख रूपये का निशुल्क उपचार मिलता है। उन्होंने बताया कि राजकीय चिकित्सा संस्थान में चिरंजीवी योजना के तहत बुक होने वाले उपचार पैकेज से मिलने वाली राशि से चिकित्सा संस्थान में भी सुविधा विस्तार किया जा सकता है। उन्होंने बैठक में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कम प्रगति वाले चिकित्सा संस्थान के प्रभारियों से कारण बताने तथा पैकेज बुक कर निशुल्क उपचार सेवा का लाभ देने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले मे राजकीय चिकित्सा संस्थान पर आने वाले लोगों को मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान योजना में निशुल्क दवा व जांच की सुविधा उपलब्ध कराएं जिससे आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं का सम्पूर्ण लाभ मिल सकेगा। निःशुल्क दवा योजना के तहत सभी दवाइयों की सुनिश्चितता करने तथा दवा पर्चियों को भी समय पर आनलाईन एंट्री करने के निर्देश दिये। चिकित्सा संस्थान पर स्वास्थ्य मार्गदर्शक लगाने के लिये एमआरएस से प्रस्ताव पारित कर लगाने की प्रक्रिया पूरी करे।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने संस्थागत प्रसव बढ़ाने व नियमित टीकाकरण के दौरान छूटे हुये बच्चों के समय पर टीकाकरण के लिए निर्देश दिए। राजश्री योजना में लाभार्थियों के भुगतान में आ रही समस्याओं पर चर्चा की। सीएमएचओ ने टीकाकरण व चिकित्सा विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की। बैठक में संस्थागत प्रसव, परिवार कल्याण के निर्धारित लक्ष्य पूरे करने, जिले में टीकाकरण अभियान व क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई। अनिमिया मुक्त राजस्थान अभियान के तहत माह के प्रथम मंगलवार को शक्ति दिवस आयोजित करने के निर्देश दिए।

अनुपस्थित चल रहे डाटा एंट्री ऑपरेटर को हटाने के निर्देश

बैठक में जिला कलक्टर ने चिकित्सा संस्थान पर लंबे समय से बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटर को नोटिस जारी कर हटाने के निर्देश दिये। इसके अलावा काम में लापरवाही बरतने वाले ऑपरेटर की भी संविदा सेवा समाप्त करने के निर्देश दिये तथा जल्द ही संविदा के नये ऑपरेटर लेने के निर्देश दिये।

बैठक में बिना सूचना नहीं रहें अनुपस्थित

जिला कलक्टर ने बैठक में बिना सूचना के जिला स्तरीय बैठक में अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सा अधिकारी व प्रभारियों पर नाराजगी जताई। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सा अधिकारियों व प्रभारियों को अनुपस्थिति का कारण स्पष्ट करने के निर्देश दिये।

बैठक में ये रहे शामिल

बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा, राजकीय अस्पताल रतनगढ़ के पीएमओ डॉ.राकेश गौड़, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवकरण गुरावा, आरसीएचओ डॉ. विश्वास मथुरिया, जिला क्षय रोग निगरानी अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश, बीसीएमओ डॉ. विकास सोनी, डॉ. मनीष तिवाड़ी, डॉ ओमप्रकाश धानिया, डॉ चंदन, डीपीएम आशीष खण्डेलवाल, एनसीडी के समन्वयक प्रेमशंकर शर्मा, जिला लेखा प्रबंधक सुरेन्द्र बराला, बीपीएम धर्मपाल मूंड, ओमप्रकाश, नेतराम, संतलाल व पीसीपीएनडीटी समन्वयक राजकुमार बैरवा सहित सभी सीएचसी प्रभारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button