चोरों ने दी पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती
चिड़ावा लगता है कि चोरो को अब रास आ गया है जिसके चलते वे चोरी पर चोरी की वारदात को अंजाम दिए जा रहे है। चोर इतने बेखौफ हो चुके है कि अब दिनदहाड़े भी चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे है। झुंझुनूं जिले के चिड़ावा के खेतड़ी रोड पर स्थित पॉवर हाउस के पीछे आज दिनदहाड़े एक मकान में लाखों की चोरी की वारदात हो गई। मकान मालिक के अनुसार डेढ़ लाख रुपए नकद एवं जेवरात चोरों ने पार कर दिये। मकान मालिक ने चिड़ावा पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। मकान मालिक राकेश यादव की पत्नी शर्मिला देवी ने बताया कि वे सुबह साढ़े 10 बजे पंडित गणेशनारायण बावलिया बाबा मंदिर दर्शनो के लिए गई थी। करीब 12 बजे जब वह घर लौटी तो घर के मैन गेट का ताला टूटा हुआ था। महिला इसकी सूचना पड़ौसियों को दी। इसके बाद चिड़ावा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। शर्मिला देवी ने बताया कि जब वे घर के अंदर गई तो घर में सामान बिखरा हुआ था तथा आलमारी का भी ताला तोड़ा हुआ था। चोरों ने एक सोने का मंगलसूत्र, दो कानो की बालियां और पाजेब समेत डेढ़ लाख रुपए नकद लेकर पार हो गए। चिड़ावा में चोरी की बढ़ती वारदात के विरोध में आंदोलन भी हो चुका है तथा चिड़ावा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों की वारदात से लोगों में आक्रोश भी पनप रहा है। चिड़ावा में बढ़ती चोरियों की वारदाते अब चिड़ावा पुलिस की साख के लिए चुनौती बन गया है।