अपराधताजा खबरसीकर

चोरों ने अपनी करतूत को अंजाम देते हुए गहनों पर हाथ साफ किया

शहर में चोरी की बढ़ती वारदात से लोगों में भय का माहौल

सुजानगढ़, शहर के वार्ड न. 40 में स्थित भोजलाई रोड़ पर रहने वाले कालूराम जाखड़ के घर चोरों ने अपनी करतूत को अंजाम देते हुए सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर लिया। कालूराम जाखड़ ने बताया कि वह शुक्रवार की रात्रि को खेत गया हुआ था। पीछे से उसके घर में पत्नी ज्यानादेवी, पुत्र गोरधन सहित 6-7 सदस्य थे, जो देर रात को सो गये थे। ज्यानादेवी ने बताया कि मैं घर की बाखल में पंखा लगाकर सो रही थी, जबकि मेरा बेटा गोरधन बाहर के कमरे में कूलर चलाकर सो रहा था। अंदर के कमरे में पुत्रवधू सुमन देवी भी दरवाजे में कूलर लगाकर सो रही थी। ज्यानादेवी ने बताया कि घर में बेटी भी आई हुई थी और हम लोग देर रात को सोये थे। सुबह देखा तो आधार कार्ड, एटीएम आदि दस्तावेज जमीन पर बिखरे मिले तो चोरी का अंदेशा हुआ। अंदर चैक किया तो पता चला कि पुत्रवधू सुमनदेवी के कमरे में रखे पर्स को चोर ले गये, जिसमें डंफर की किश्त के लिए 50 हजार रूपये थे। वहीं सुमनदेवी के पास ही रखे बक्शे पर पड़ी अटैची भी चोर उठाकर ले गये। ज्यानादेवी ने बताया कि अटैची चोरों ने पीछे स्थित बाड़े के किकरों में ले जाकर खोली, क्योंकि चाबी उसके अंदर पहले से ही लगी हुई थी। अटैची में से चोर करीब 6 तोला सोने के जेवरात व आधा किलो चांदी के आभूषण चोरी कर ले गये और पीछे छोड़ गये खाली डिब्बियां व अटैची। ज्ञात रहे कि इसी प्रकार की चोरी पिछले दिनों होली धोरा मोहल्ले में हुई थी, जहां पर चोर पूरी आलमारी उठाकर ले गये और उसे किकरों में ले जाकर तोड़ा और कीमती सामान चोरी कर ले गये। ज्यानादेवी ने बताया कि उसकी पुत्रवधू सुमनदेवी अपने दो बच्चों के साथ बैड पर सो रही थी, जिसके पास से ही अटैची व रूपयों भरा पर्स उठाया गया। चोरों ने 50 हजार रूपये नकद भरा पर्स चोरी कर लिया। वहीं अटैची में से सोने का एक रखड़ी सैट, दो मंगलसूत्र, एक सोने की चैन,एक जोड़ी कानों के लूंग, दो सोने की बिंटी, एक बाली चोर ले गये। कुल सामान सोने का करीब छः तोले का था। वहीं करीब दस जोड़ी चांदी की पाजेब चोरी हो गई, जो करीब आधा किलो चांदी से निर्मित थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। वहीं कालूराम जाखड़ ने बताया कि गत रात्रि को ही मोहल्ले में दो संदिग्ध युवक देखे गये थे। फिलहाल चोरी की इस वारदात से लोगों में भय का माहौल है।

Related Articles

Back to top button