चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम दवारा
सीकर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी के नेतृत्व में शहर के सोनोग्राफी सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान विनायक हॉस्पिटल में सोनोग्राफी के लिए योग्यताधारी चिकित्सक के नहीं होने पर सोनोग्राफी मशीन को सीज किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने शहर के तीन सोनोग्राफी सेंटरों का निरीक्षण कर जायजा लिया। सीएमएचओं डॉ चौधरी ने कृृष्णा सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण कर एक्टिव ट्रेकर, सोनोग्राफी करवाए गए रोगियों के रिकार्ड की जांच की। इसके बाद उन्होंने विनायक हॉस्पिटल में बंद पड़ी सोनोग्राफी मशीन को सीज किया, ताकि उसका दुरूपयोग नहीं किया जा सके। उन्होंने गढ़वाल हॉस्पिटल में संचालित सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण कर सोनोग्राफी मशीन, एक्टिव ट्रेकर, गर्भवती महिलाओं के पहचान संबंधी दस्तावेज व फार्म एफ आदि की जांच की। उन्होंने बताया कि सोनोग्राफी सेंटर पर गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी का रिकार्ड से मिलानकर सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से संबंधित महिलाओं के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जाएगा।