शिमला[अनिल शर्मा] ग्रामीण डाक सेवकों की समस्त युनियनों के आहवान पर सम्पूर्ण भारत मे 24 मई से लगातार चल रही हडताल बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ग्रामीण डाक सेवकों के वेतन भत्तों व सेवा शर्तों मे सुधार की घोषणा करने पर समाप्त हो गई है। गुरूवार 7जून को ग्रामीण क्षेत्रों मे 24 दिन से बन्द पडे डाकघरों के ताले खुले तथा पूर्व की तरह ही डाक का आदन प्रदान हुआ। तथा जमा निकासी का कार्य हुआ। झुन्झुनू बीएमएस युनियन के सचिव रामचन्द्र चाहर ने बताया कि ग्रामीण डाकसेवकों की मांगे माने जाने पर प्रधान डाकघर झुन्झुनू, चिडावा व शिमला डाकघरों मे खुशी का इजहार किया तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाई । प्रदेश अध्यक्ष आर एन शर्मा, जलेसिहं, पूर्णसिहं, देवेन्द्र शर्मा, सीताराम, लालाराम, होशियारसिहं, सतीश, ओमप्रकाश, सुनिल, अनराज सैनी, राधेश्याम शर्मा, कैलाश सैन, दयानन्द योगी, हरिसिहं आदि ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, संचार मंत्री मनोज सिन्हा, डाक सचिव ए के नन्दा, राष्ट्रीय सचिव सन्तोष सिहं व सुगन्धी कुमार मिश्रा का आभार जताया।