झुन्झुनू नागरिक मंच की ओर से
झुंझुनू, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला आज शनिवार को बख्तावपुरा अपनी नानी ससुराल एक सगाई समारोह में शिरकत करने आए। इस दौरान झुन्झुनू नागरिक मंच की ओर से चौटाला को लोक देवता बावलिया बाबा का चित्र भेंट किया गया। मंच संयोजक उमाशंकर महमिया, अनुज भगेरिया प्रदेश उपाध्यक्ष वैश्य समाज, डॉ. संजय कटेवा, अरविन्द महमिया ने उन्हें चित्र भेंट किया तो चौटाला ने कहा कि उन्होंने बावलिया बाबा के बारे में सुना है। बाबा की हरियाणा में भी बड़ी मान्यता है। पिलानी के बिरला परिवार पर उनकी कृपा रही है, यही वजह है कि आज पिलानी शिक्षा नगरी के रूप में देश और दुनिया में अपनी खास पहचान रखता है। चौटाला ने झुंझुनूं और सीकर जिले से अपने परिवार के रिश्तों का जिक्र करते हुए कहा कि उनके पिता ने सीकर जिले के दातारामगढ़ से चुनाव लड़ा था। उनके परिवार की अनेेक रिश्तेदारिया यहां है।