राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में आयोजित कब, स्काउट, फ्लाॅक, गाइड यूनिट लीडर बेनिक कोर्स के समापन समारोह जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव के मुख्य आतिथ्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मुकेश कुमार मेहता की अध्यक्षता में को सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने स्काउटिंग को चरित्र एवं व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला बताते हुए कहा कि स्काउट के संस्थापक लार्ड बेडन पावेल के आदर्शो एवं नियमों को जीवन में उतारे तथा उनके आदर्शो को आत्मसात करते हुये जीवन में आगे बढ़े। यादव ने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से राष्ट्र के लिये सुयोग्य नागरिक तैयार किये जा रहे है जो समाज व देश सेवा के कार्यो मंे अग्रणी भूमिका का निर्वाहन करते है।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मुकेश कुमार मेहता ने स्काउटिंग द्वारा जिले में किये जा रहे रचनात्मक कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्काउटिंग द्वारा दिव्यांगजनों की सेवा, पर्यावरण संरक्षण, सड़क सुरक्षा, नशा उन्मूलन, परिण्डा अभियान, जल सेवा, ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर जैसे प्रकल्प किये जा रहे है जोकि अनूठा उदाहरण है।
सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि जिला कलक्टर के आगमन पर स्काउट शिक्षकों ने सम्मान स्वरूप गार्ड आॅफ आॅनर पेश किया तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षिकों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गयी। स्काउट गाइड मैदान पर 2 से 8 मई तक चार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 13 कब मास्टर, 66 स्काउट मास्टर, 42 गाइडर व 13 फ्लोक लीडर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। इस शिविर में 55 महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। महिला विभाग का शिविर का संचालन सहायक राज्य संगठन आयुक्त संतोष निर्वाण व सीओ गाइड सुभिता तथा सीओ गाइड चूरू गगनदीप कौर, संतोष शेखावत, अनित कटेवा कर रही है वहीं स्काउट विभाग में 79 पुरूष अध्यापक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है जिसका संचालन नागौर जिले के राजेन्द्र कुमार पारीक व भुगानाराम कर रहे है तथा कब विभाग का संचालन झुंझुनूं जिले के रामावतार सबलानिया द्वारा किया जा रहा है। शिविर में महेश कालावत, रोशन खान, रामानंद आजाद, शिवप्रसाद वर्मा, विकास गुर्जर प्रशिक्षण देने में अपनी सेवाएं दे रहे है। शिविर में नियम प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झण्डा गीत, पायनियरिंग, प्राथमिक सहायता, गांठे, लेसिंग, दक्षता बेज सहित महिलाओं को आत्म सुरक्षा के गुर भी सिखाये जा रहे है।
इस अवसर पर सिंगापुर में आयोजित क्वालिटी लीडर ट्रेनर्स कार्यशाला में सहभागिता कर लौटे सोटवारा गांव के सेवानिवृत प्रधानाचार्य प्रहलादराय जांगिड़ का जिला कलक्टर ने माला पहनाकर स्वागत किया एवं निरंतर आगे प्रगति करने को प्ररेति किया।
सी.ओ. गाइड सुभिता गिल ने बताया कि इस दौरान जिला कलक्टर ने 11 मई से 18 जून तक जेके मोदी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनूं में आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरूचि कला कौशल प्रशिक्षण शिविर के पम्पलेट का विमोचन किया तथा शहर के अभिभावकों से शिविर में अपने बालक-बालिकाओं को प्रशिक्षण हेतु आह्वान किया।
शिविर में कम्प्यूटर, सिलाई, विद्युत कार्य, नृत्य, पेन्टिंग, ब्यूटी पार्लर, स्पोकन इंग्लिस, पीओपी खिलौने, राखी बनाना, साँफ्ट टाॅयेज, कोट वर्क, वाद्य यंत्र, मेहन्दी, फोटो फ्रेम, गीत-संगीत के प्रशिक्षण के साथ-साथ आत्मरक्षा के गुर मारशलाट, प्राणायाम, योगा, आपदा प्रबन्धन एवं प्राथमिक चिकित्सा का भी प्रशिक्षण् ादिया जायेगा।
समापन समारोह में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र कृष्णियां, एडीपीसी रमसा विनोद जानू, प्रधानाचार्य मनीराम मंडीवाल, सुरेन्द्र डूडी, रघुवीर पूनियां, रामचंद्र मीणा, प्राचार्य मोहन सिंह सहित बड़ी संख्या में स्काउट से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे।