झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

चरित्र निर्माण की कार्यशाला स्काउटिंग – गिल

7 दिवसीय फ्लाॅक लीडर बैसिक कोर्स का शुभारम्भ

झुंझुनूं, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में 7 दिवसीय फ्लाॅक लीडर बैसिक कोर्स का शुभारम्भ ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर सुभिता गिल ने बताया कि स्काउटिंग गाइडिंग चरित्र निर्माण की कार्यशाला है। यहां बालक-बालिकाओं का सर्वागींण विकास होता है। सी.ओ.गाइड सुभिता गिल ने बताया कि इस शिविर में श्रीमती इंदिरा गांधी बालिका शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान अरडावता की 101 महिला प्रशिक्षु शिक्षिकाऐं, शादीलाल कटारिया शिक्षण प्रशिक्षण मेमोरियल महिला संस्थान,पिलानी से 51 महिला प्रशिक्षु शिक्षिकाऐं, राजस्थान बालिका शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान,झुंझुनूं से 41 महिला प्रशिक्षु अध्यापिकाऐं इस प्रकार कुल 193 महिला प्रशिक्षु अध्यापिकाऐं स्काउट गाइड की विभिन्न विधाऐं, कौशल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। शिविर में नियम,प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झण्डागीत, चिन्ह्,सैल्यूट, बायं हाथ मिलाना,दिशा ज्ञान,पायनियरिंग प्रोजेक्ट,कम्पास, प्राथमिक चिकित्सा, गांठे, लेसिंग, ध्वज शिष्टाचार, आपदा प्रबंधन सहित विभिन्न उपयोगी विषयों का प्रशिषिक्षण दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button