राजस्थान स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ गणेश चेतीवाल ने बताया
चिड़ावा, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के आह्वान एवं जनसंख्या समाधान फाउंडेशन राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में जनसंख्या कानून सभा चिड़ावा में 29 दिसंबर को होगी। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राजस्थान स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ गणेश चेतीवाल ने बताया कि 29 दिसंबर रविवार को प्रातः 11:00 श्री कृष्ण पुस्तकालय परिसर में जनसंख्या कानून सभा का विराट आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य वक्ता अनिल चौधरी, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन अध्यक्ष एवं ममता सहगल संयोजिका जनसंख्या समाधान फाउंडेशन एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, उच्च पदाधिकारी, कर्मचारी एवं प्रबुद्ध बुद्धिजीवी, राष्ट्र हितेषी नागरिक गणों की उपस्थिति में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की एक विशेष मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बढ़ती हुई जनसंख्या को रोकने के लिए दो बच्चों के कानून की मांग एवं जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने के लिए समानता से आह्वान किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं, राष्ट्र हितेषी सभी संगठन संस्थाएं सक्रिय रुप से सहभागिता दर्ज करेंगी। राष्ट्रीय सचिव बजरंग लाल सोमरा सहित जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की जिला एवं राज्य कार्यकारिणी टीम इसके सफल संचालन एवं कार्यक्रम आयोजन के लिए सक्रिय भूमिका अदा कर रहे हैं।